तितली के बारे में 20 रोचक तथ्य | Butterfly Facts in Hindi

Butterfly facts in hindi:- तितलियां हमारे आसपास के घरों में और जंगलों में देखने को मिलती है और यह बहुत ही खूबसूरत जीव है खासकर इनको सभी घरो  के बच्चे अधिक पसंद करते हैं इस पोस्ट में हम आपको तितली के बारे में रोचक तथ्य बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा और आपको बता दें की तितलियो के रोचक तथ्य जानकर आप हैरान हो सकते हैं तो चलिए जानते amazing facts about butterfly in hindi

butterfly facts in hindi

Butterfly facts in hindi |  तितली के बारे में रोचक तथ्य 

1#. तितली के बारे में कहा जाता है कि उसके मुख के आगे एक एंटीना होता है  जिसके कारण वह हर तरह की खुशबू को सुंग सकती है ।

2#. तलियों का खून भी ठंडा होता है यह तभी उड़ सकती है जब इसके शरीर का Temperature  29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है ।

3#. तितली के पैर और पंख में धूल जमी रहती है से कभी भी आप तितली को हाथ में पकड़ते हैं तो आपके हाथ में धूल लग जाती है।

4#. तितलियां सुन नहीं पाती हैं पर यह आवाज को वाइब्रेशन महसूस कर सकती है।

5#. धरती पर 24000 से भी ज्यादा तितलियां मौजूद है पर यह अंटार्टिका को छोड़कर यह हर जगह पाई जाती है ।

6#. तितलियां भी मधुमक्खियों के तरह फूल से रस चूस के जिंदा रहती है ।

7#. तितलियां हमेशा पत्तों पर अपने अंडे देती है ।

8#. तितलियां हमेशा पत्तों पर अपने अंडे देती हैं और यह अपने पैरों से पता लगा लेती है कि यह पता अंडे देने के लिए सही है ।

9#. तितलियों के आंखों में 6000 लेंस होती है की मदद से यह अल्ट्रा हाय लेट देख सकती है।

10#. जिस अंडे से तितलियां निकलती है वो उनका पहला भोजन होता है।

11-20 Butterfly facts in hindi |  तितली के बारे में रोचक तथ्य

11#. तितलियां अपने पंखों की आवाज से एक दूसरे के संपर्क में रहती है ।

12#. तितलियों का जीवनकाल बेहद छोटा होता है और यह लगभग 1 से 2 सप्ताह तक ही जीवित रह सकती है।

13#. तितलियों एक छोटा सा किट होने के पश्चात 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से उड़ की उनर रखती है ।

14#. तितलियों  का मुखिये भोजनफूल,पत्तियां इत्यादि हैं और लगभग अधिकांश तितलियां शाकाहारी ही होती है।

15#. आपको जानकर हैरानी हो सकती है पूरे विश्व में तितलियों की 20000 के आसपास प्रजातियां पाई जाती है जिनमें 1500 प्रजातियां भारत में मौजूद है ।

16#. तितलियाँ अपने भोजन का स्वाद अपने पैरों से लेती हैं।

17#. वयस्क तितलियाँ अपना खाना पूरी तरह से पचा लेती हैं और अपने शरीर से कुछ भी कचरा बाहर नही निकालतीं हैं।

18#. तितलियों के चार पंख होते हैं जो इनकी ख़ूबसूरती पर चार चाँद लगाते है

19#. क्या आपको पता है प्राचीन मिस्त्र की लगभग 3500 पुरानी चित्रकला में तितली की तस्वीरें छपी हुई देखने को मिलती है मतलब ये प्राचीन काल से अब तक प्रचलित है

20#. क्या आप जानते है सबसे बड़ी तितली 12 इंच की और सबसे छोटे तितली आधे इंच की है।

interesting facts about butterfly in hindi 

Popular Posts :-
 
 
 

Similar Posts