|

Top 10 Amazing Facts In Hindi जानकर हैरान हो जायेंगे

स्वागत है आपका एक नई रोचक तथ्य दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले 10 amazing facts in hindi या 10 कमाल के रोचक तथ्य के बारे में जिनको जानकर आप हैरान हो सकते हैं अगर आप रोचक जानकारी पढ़ना पसंद करते ये 10 Amazing facts in hindi रोचक  तथ्य  पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है ।

और इससे पहले बताना चाहूंगा हमने अपने पिछली पोस्ट में 50 unbelievable facts in hindi रोचक तथ्य बारे में बताया जो काफी बेहतरीन पोस्ट रही है और ये 10 रोचक तथ्य भी आपके लिए काफी हैरान कर देने वाले है तो चलिए जानते है  10 amazing facts in Hindi के बारे में ।

amazing facts in hindi

Factguide.net ब्लॉग पर आप सभी रोचक बाते जान सकते है जैसे Top 101 Amazing facts in hindi, Animals facts in hindi, Star celebrity facts in hindi, Interesting facts in hindi, ये सभी जानकारी भी आप जरूर पड़े ।

अब आते हैं अपने टॉपिक पर आप जानते हैं टॉप टेन रोचक तथ्य यानि Top 10 Amazing facts in hindi के बारे में।

Top 10 Amazing Facts In Hindi – रोचक तथ्य इन हिंदी

1. एक साधारण मनुष्य औसतन 1 साल में लगभग 5000000 बार से ज्यादा सांस लेता है।

2. क्या आपने कभी सुना है ? किसी जीव का दिल उसके सिर में होता है तो मैं आपको बता दूं समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है।

3. ऑस्ट्रेलिया में हर वर्ष लोग सांपो से ज्यादा मधुमक्खियों द्वारा कटे जाने पर मरे जाते हैं।

4. क्या आप जानते है आपको कभी ये याद नहीं रहेगा की आपका सपना शुरू कहा से हुआ था क्योकि सोते समय हमारे दिमाक को वो हिंसा काम नहीं करता जिसे हम चीज़ो को लम्बे समय तक याद रखते है।

5. सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है।

6. क्या आप जानते है 100 की उम्र के पार पहुंचने वालो में 5 में से 4 औरते होती है।

7. हथियारों का आयात करने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है।

8. जानकारी हैरानी होगी एक औसत व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन।

9. दुनिया के सबसे बड़े जहाज़ टाइटैनिक को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जबकि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ से भी जायदा रूपए लगे ।

10. आप जानकर हैरान हो सकते है Octopus के तीन दिल होते हैं ।

दोस्तों ये थे 10 amazing facts in hindi रोचक तथ्य इन के बारे में यह जानकारी कैसे लगी कमैंट्स करके जरूर बताये और Factguide पर आपको और भी interesting facts in hindi और Amazing facts in hindi साथ ही 50 unbelievable facts in hindi के बारे में ।

तो इस पास को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और comments करके 10 amazing facts in hindi के बारे में अपने feedback जरूर शेयर करे।

Popular Posts –

Similar Posts