छिपकली के बारे 17 में रोचक तथ्य | Lizard facts in Hindi 

lizard facts in hindi

छिपकली के बारे में रोचक तथ्य | Lizard facts in hindi 

1#. क्या आप जानते है दुनिया भर में छिपकली की 5600 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है।

2#. छिपकली की नाक छिपकली की जीब पर ही होती है जिसके कारण वह अपनी जीब बार-बार सुंगने के लिए बाहर निकालती है।

3#. हैरान करने वाली रोचक बात अगर कोई जानवर छिपकली पर हमला करता है तो वह अपनी पहुंच को अपने शरीर से अलग कर कर दुश्मन का ध्यान भटकाती है ताकि जिसके कारण वह वहां से भाग पाए।

4#. ज्यादातर छिपकल जहरीले नहीं होती केवल इनकी दो प्रजातियां जहरीली होती है Mexican lizard और दूसरी गिला मॉन्स्टर

5#. छिपकली बोल नहीं पाती और यह एक दूसरे से संपर्क करने के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं।

6#. कुछ छिपकली की प्रजातियां रंग बदलने में भी माहिर होते हैं।

7#. छिपकलियों का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है।

8#. दुनिया में कुछ छिपकलियों की प्रजाति तो ऐसी हैं जो बिल्कुल सांप की तरह दिखती है।

9#. छिपकलीया अपने आंखों से दो जगह देख सकती है लेफ्ट एंड राइट।

10#. छिपकली की जीब बहुत लचीली होती है जिसके इस्तेमाल से वह कीड़े पकड़ती है।

11-20 Monitor lizard facts in hindi

11#. कुछ छिपकलिया अपने आंखों से खून के फव्वारे छोड़ती है अपने सेल्फ डिफेंस के लिए ।

12#. छिपकलियों की आंखों की पलकें नहीं होती है जिस वजह से वो और जायदा डरवानी लगती है ।

13#. दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली का नाम है Komodo dragon इसकी लंबाई 10 फीट तक की है।

14#. छिपकलियों को पानी सूखने की अद्भुत क्षमता होती है जिसके कारण वह अपने शरीर का पसीना सोख लेती है इसलिए कहीं छिपकली आ सफेद होती है।

15#. छिपकलियाँ लगभग 200 मिलियन वर्षों से पृथ्वी पर हैं।

16#. दुनिया की सबसे खतरनाक छिपकली कोमोडा ड्रैगन है, जो इंडोनेशियाई द्वीप पर पाई जाती है। इस छिपकली की लंबाई 3 मीटर तक और वजन 70 किलोग्राम तक हो सकता है।

17#. छिपकली का वैज्ञानिक नाम ‘लाकेर्टिलिआ’ (Lacertilia) है।

 

Popular Posts :- 

 

Similar Posts