कछुओं के बारे में 16 रोचक तथ्य | Turtle Facts In Hindi

turtle facts in hindi

कछुओं के बारे में रोचक तथ्य | Turtle Facts In Hindi

1#. कछुओं की सबसे पहली जातियाँ आज से १५.७ करोड़ वर्ष पहले उत्पन्न हुई थीं जो की सर्वप्रथम सर्पों व मगरमच्छों से भी पहले था।

2#. वैसे तो कछुआ की कई प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है लेकिन आज भी 326 प्रजातियां अस्तित्व में है ।

3#. कछुआ एक ऐसा जीव है जिसकी उम्र सभी जानवर एवं जीव से सबसे अधिक होती है इसकी उम्र 300 साल से भी अधिक होती है ।

4#. भारत की एकमात्र कछुआ संरक्षण परियोजना भीतरकनिका,ओडिशा में 1989 को प्रारंभ हुई थी ।

5#. कछुओं के आंख के रेटिना में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में कोशिकाओं के होने से यह रात के अंधेरे में बड़े आसानी से देख पाते है  ।

6#. कछुआ शाकाहारी एवं मांसाहारी होते हैं हालांकि कुछ माह सारी कछुए अपने सिर को तेजी से स्थानांतरित करने में सक्षम होते हैं ।

7#. अगर कछुए गर्म मौसम में रहते हैं तो उनका शरीर का कवच करंट काफी हल्का होता है लेकिन जिन कछुए के कवच का रंग गहरा होता है वो ठंडे इलाके में रहते हैं ।

8#. सांप पक्षी एवं अन्य अंडे देने वाले जीवो की तरह कछुआ भी अंडे के सहारे अपने बच्चे को जन्म देते हैं मादा कछुए पहले मिटी खोदते है फिर वहां एक बार में करीब 1 से लेकर 30 अंडे देती है ।

9#. कछुए के अंडे से बच्चे निकलने में 90 से 120 दिन का समय लग जाता है यानि तीन महीने का समय ।

10#. कछुओं के मुंह में दाँत नही होते, बल्कि एक तीखी प्लेट की तरह हड्डी का पट्ट होता है जो भोजन जमाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।

12#. कछुए ठंडे खून वाले होते जीव है, ठंड में इनका शरीर जम जाता है उसके बाद ये शीतनिंद्रा में चले जाते है।

13#. समुद्री कछुआ का कवच सेंसेटिव होता है वो यहाँ से हर रगड़ और खरोंच को महसूस कर सकते है ।

14#. कछुए बहुत धीमी चाल से चलते है। धरती पर चौथे सबसे धीमी गति से चलने वाले जीव है  ।

15#. सभी कछुए 270 मीटर प्रति घंटा (6.4km/day) की रफ्तार से चलते है।

16#. अभी तक पृथ्वी पर जो सबसे ज्यादा उम्र का जीवित जीव है वो एक ‘Jonathan’ नाम का कछुआ है। जब ये 50 साल का था तब ‘Saint Helena’ के गवर्नर को अफ्रीका के एक छोटे से टापू की तरफ से गिफ्ट में मिला था। आज यह 187 साल का है ।

 

रोचक बाते –

Similar Posts