|

तकनीकी के बारे में 30 रोचक तथ्य | Technology Facts In hindi 2020

Technology facts in hindi :- टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज के समय में बहुत अधिक तरक्की हो चुकी है और आने वाले समय में भी तकनीकी के जरिए आम आदमी के कार्य काफी आसान होने वाले हैं आज के समय में 80% से अधिक कार्य मशीनों के द्वारा किए जाते हैं जो कि एक अपने आप में बहुत बड़ी बात है

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहस्य technology facts in hindi 2020 यानी तकनीक के बारे में रोचक तथ्य बताने वाले हैं इनके बारे में आपको पता नहीं होगा और अगर आप तकनीकी से जुड़ी जानकारी से ताल्लुक रखना पसंद करते हैं तो यह तकनीक के बारे में रोचक तथ्य tech facts in hindi को जरूर जाना चाहिए

तकनीक के बारे में रोचक तथ्य | Technology Facts In Hindi 2020

1#. इंटरनेट वेबसाइट से चलता है और हर एक वेबसाइट का होना एक डोमेन नेम होता है पर क्या आप जानते हैं सबसे पहला डोमेन नेम कौन सा रजिस्टर किया गया था  15 मार्च 1985 को सबसे पहला डोमेन नेम symbolics.com नाम का डोमेन रजिस्टर किया गया था ।

2#. अगर बात करें तो Domain Name की तो अभी तक इंटरनेट पर 340 मिलियन वेबसाइट डोमेन नेम रजिस्टर है जो एक एक्टिव है ।

3#. हर महीने लगभग 10 लाख से ज्यादा वेबसाइट डोमेन नाम रजिस्टर किए जाते हैं लेकिन मजे की बात यह है कि 1995 से पहले डोमेन नेम रजिस्टर करना बिल्कुल फ्री था।

4#. पूरी दुनिया में सभी लोग एंड्रॉयड और एप्पल के मोबाइल इस्तेमाल करते हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी 2017 में गूगल एंड्राइड के 2 बिलियन  से ज्यादा डिवाइस एक्टिव थे।

5#. पूरी दुनिया में लोगों के घर में जितने टूथप्रेस है उससे अधिक लोगों के पास मोबाइल है ।

6#. क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कौन सा है विश्व में सबसे अधिक बिकने वाला मोबाइल नोकिया 1100 और नोकिया 1110 है जिसके करीबन 250 मिलियन डिवाइस बिके थे ।

tech facts in hindi

7#. उसके बाद दुनिया में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन आईफोन 6 आईफोन 6 प्लस है जिसके करीबन 220 मिलियन की सेल की थी ।

8#. क्या आप जानते है गूगल एप्पल और फायरफॉक्स ब्राउजर को सालाना मिलियन डॉलर्स देता है ताकि वह गूगल ब्राउजर को डिफॉल्ट ब्राउजर को रूप में रखें ।

9#. क्या आप जानते हैं फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग लाल और हरे रंग को सही से नहीं देख पाते हैं इसलिए उन्होंने फेसबुक के डिफॉल्ट कलर को ब्लू यानी नीला रखा है ।

10#. क्या आपको पता है गूगल क्रोम ब्राउजर की शुरुआत कब हुई गूगल क्रोम ब्राउजर को सन 2008 में रिलीज करा गया था।

Technology facts in hindi 11-20

11#. आपको जानकर हैरानी हो सकती है गूगल कंपनी हर एक सेकंड में रुपए का  1, 30, 900 रूपये का revenue जनरेट करती है।

12#. अधिकतर लोगों को पता नहीं होगा कि यूट्यूब गूगल Company का है जिसे 9 अक्टूबर 2006 को गूगल ने 1 अरब 65 करोड़ डॉलर में खरीदा था।

13#. क्या आपको पता है यूट्यूब पर सबसे बड़ा चैनल कौन सा है यूट्यूब पर सबसे बड़ा चैनल भारत का म्यूजिक कंपनी का T सीरीज नाम का चैनल है।

14#. यूट्यूब पर सबसे बड़ी वीडियो 596 घंटे 31 मिनट 21 सेकंड की है जिसका वीडियो टाइटल “THE LONGEST VIDEO ON YOUTUBE” है।

15#. 2014 के तिमाई में एप्पल कंपनी द्वारा इतनेरुपए कमाए गए थे जो गूगल अमेजॉन और फेसबुक की कमाई को मिलाकर भी जायदा थे ।

16#. क्या आपको पता है व्हाट्सएप का मालिक कौन है तो हम आपको बताते हैं 19 फरवरी 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था।

17#. सोशल मीडिया की सबसे बड़ी वेबसाइट फेसबुक पर रोजाना 350 मिलियन से अधिक फोटो अपलोड किया जाते हैं।

18#. क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप और फेसबुक चाइना में बैन है सन 2009 की फेसबुक को चाइना में बैन कर दिया गया था जिसके चलते फेसबुक के 96 मिलियन यूजर कम हो गए थे।

19#. सबसे पहला कंप्यूटर माऊस लकड़ी का बना था। जिसे सन् 1964 में ‘Doug Engelbart’ ने बनाया था।

20#. आमतौर पर एक वयक्ति 1 मिनट में 20 बार अपनी पलकें झपकाता है। अगर कंप्यूटर के सामने बैठ तो वो सिर्फ 7 बार ही अपने पलकें झपकाता हैं।

Technology amazing facts in hindi 21 -30

21#. कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले सभी द्रश्य (Visual), मात्र तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) से मिलकर ही बनते है

22#. Computer में  उपयोग होने वाला “IC Chips” सिलिकॉन के द्वारा बनाया जाता है

23#. दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन है उसके बाद दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट यूट्यूब है

24#. क्या आप जानते है दुनिया का सबसे हाई स्पीड इंटरनेट नॉर्वे में पाया जाता है वहाँ औसतन “52.6 मेगाबाइट” प्रति सेकेंड इंटरनेट की स्पीड होती है

25#. दुनिया का सबसे बड़ा हैकर : Gary McKinnon को दुनिया का सबसे बड़ा हैकर माना जाता है क्योंकि इस व्यक्ति ने NASA जैसे बड़े वैज्ञानिक संगठन की वेबसाइट को हैक कर दिया था

26#. 1 करोड़ Spam mail में से सिर्फ एक आदमी reply करता हैं (Spammer उससे भी थोड़े बहुत पैसे कमा लेते हैं)।

 27#. eBay स्टोर वेबसाइट पर हर सैकेंड 680$ की बिक्री होती हैं।

28#. Google हर साल 15 billion kWh बिजली यूज करता हैं, जो बहुत से देशो से ज्यादा हैं।

29#. चार्ज हो रहे फोन का इस्तेमाल करने से बैटरी खराब होती है इसलिए फ़ोन का चार्जर छोटा होता है ।

30#. हर दिन करीब 60 अरब ईमेल भेजे जाते है जिन में से 97% स्पैम होते है ।

उम्मीद करते हैं आपको तकनीकी के बारे में रोचक तथ्य यानी technology facts in hindi 2020 के बारे में यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपके लिए technology amazing facts in hindi उपयोगी साबित होते हैं तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें और कमेंट करके Tech facts in hindi के बारे में अपने विचार जरूर साझा करें।

रोचक तथ्य इन हिंदी :- 

Similar Posts