Sony Company Facts in Hindi – सोनी कम्पनी फैक्ट्स

Sony facts in hindi

Sony company Facts in Hindi या सोनी कम्पनी के फैक्ट्स इस आर्टिकल का मुख्य टॉपिक है! इस आर्टिकल की शुरुआत होने से पहले ही मैं आपको बता दूँ की ये दुनिया की सबसे बड़ी Multinational कम्पनी है!

अगर आप इस कपनी का विश्लेषण करे तो आप पाएंगे की ये कंपनी टेक्नोलॉजी कंपनी नहीं, ये एक Gaming और entertainment कंपनी है! शायद आपको पता भी ना हो, तो ये कम्पनी insurance line में भी है! तो आज हम लोग ये ही सब बाते करेंगे और ऐसे फैक्ट्स जानेंगे जो आपको ज़रूर हैरान करेंगे!.

Sony Company Facts in Hindi – सोनी कम्पनी फैक्ट्स

  1. आपने Sony TV के बारे में ज़रूर सुना होगा, लेकिन किया आप जानते हैं की सोनी, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है TV बनाने वाली! पहले नंबर पे Samsung, दूसरे पे LG, तीसरे पे TCL, और चौथे पे Hison और पांचवे पे Sony है!
  2. आपने Play Station 2 के बारे में तो ज़रूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की, ये दुनिया का सबसे ज़्यादा बिकने वाला Gaming Console है!
  3. आपने सभी TVs के पीछे कुछ पोर्ट्स तो ज़रूर देखे होंगे जिनमे आप ऑडियो और वीडियोस की तारे लगाते हैं! इन पोर्ट्स को सोनी और Phillips ने मिलके बनाया था! इन पोर्ट्स को SPDIF कहा जाता है यानी Sony Phillips Digital Interface! ये बहुत अच्छी बात है की सोनी और फिलिप्स ने इतने अच्छे पोर्ट्स बनाये जो टीवी और बाकी चीज़ो में लगते हैं! ये पोर्ट्स High Quality Audio और Videos को दिखाने के काम आते हैं!
  4. Sony WalkMan बहुत पॉपुलर हुए और आपने भी इनके बारे में ज़रूर सुना होगा, और शायद इस्तेमाल भी क्या हो! लेकिन क्या आप जानते हैं की, सोनी ने इसका नेक्स्ट वर्शन Disc Man भी बनाया था 1984 में! सोनी चाहती थी की WalkMan कैसेट्स के फेमस हुआ वैसे ही DiscMan CDs के लिए फेमस हो! लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया और कुछ ही समय में MP3 Players ने DiscMan की जगह ले ली!
  5. आपने ज़रूर Samsung Galaxy Note 7 के बैटरी ब्लास्ट के बारे में तो ज़रूर सुना होगा लेकिन आपको 2006 में हुए Sony बैटरी ब्लास्ट के बारे में नहीं पता होगा! 2006 में सोनी के ऐसे बहुत सरे लैपटॉप्स थे जिनकी बैटरी में धमाके हो रहे थे! इस सीरीज में जितने भी लैपटॉप्स थे उन्हें Sony ने वापस बुला लिया! ये कुछ ऐसा ही सीन था जैसा Samsung Galaxy Note 7 के साथ हुआ था!

Sony company facts in hindi– और भी बोनस फैक्ट्स

  1. सोनी की Viao सीरीज उसकी सबसे बड़ी कामयाबी ने से एक है! लेकिन कुछ साल पहले इस सीरीज को Japan Industrial Partners को बेच दिया गया! इस समय अगर देखा जाये तो Sony, Viao ब्रांड के अंदर बहुत ही कम हिस्सा रखती है और भविष्य में शायद ही आपको VIAO सीरीज के साथ Sony का नाम दिखाई दे!
  2. सोनी दुनिया में इनके कैमरो की वजह से बहुत मशहूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं की सोनी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कैमरा बनाने वाली कंपनी है! और ये में DSLR और MirrorLess कैमरे के बारे में बात कर रहा है! नंबर 1 पे Canon, दूसरे पे Nikon और तीसरे पे Sony है! सोनी की Alpha सीरीज़, प्रोफेशनल कैमरामैन की बीच बहुत फेमस है!
  3. अगर हम कैमरा के बारे में बात कर रहे हैं तो सोनी के सेंसर्स को कैसे भूल सकते हैं! Sony IMX और CMOS सेंसर्स आज कल के बहुत सारे फ़ोन्स में इस्तेमाल हो रहे हैं! सोनी, इमेज सेंसर बनाने में एक market leader है और इसके कैमरा सेंसर्स, CCTV, WebCam, mobiles, और भी बहुत जगह इस्तेमाल हो रहे हैं!
  4. आपने Sony Music Entertainment के बारे में तो ज़रूर सुना होगा! ये एक USA के ऊपर आधारित कम्पनी है और Sony Japan की सहायक कंपनी है! ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी म्यूजिक कम्पनी भी है! यानी की दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक Sony भी है!

तो ये थे कुछ मज़ेदार फैक्ट्स Sony company facts in hindi के बारे में! इनमे से आपको कोनसा फैक्ट पसंद आया, मुझे कमेंट करके बताइये! उम्मीद करता हु की आपने इस आर्टिकल को आपने पसंद किया होगा!

अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बता सकते है! मैं आपको मिलूंगा अगले आर्टिकल में, तब तक के लिए ख्याल रखना! और हाँ आप मेरे यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते हैं! धन्यवाद!

Read also –