मोर के बारे में 15 रोचक तथ्य | Peacock Facts In Hindi

peacock facts in hindi

मोर के बारे में रोचक तथ्य | Peacock Facts In Hindi

1#. मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और 26 जनवरी, 1963 में इसे यह दर्जा मिला था।

2#. मोर अपने रंग-बिरंगे पंख फैलाकर और शानदार नृत्य के लिए संसार-भर में प्रसिद्ध है और साथ में ये अपनी लंबी और इंद्रधनुषी पूंछ के लिए भी प्रसिद्ध है।

peacock facts

3#. मोर का वजन ज्यादा होने की वजह से मोर ज्यादा लंबे समय तक नहीं उड़ सकता है।

4#. मोर का वजन 6 किलोग्राम से लेकर 10 किलोग्राम तक होता है ।

5#. मोर की लंबाई 1 मीटर के आस-पास होती है।

6#. मोर भगवान शिवजी के पुत्र कार्तिकेय की सवारी मणि जाती है ।

7#. मोरों की सबसे खास बात ये है मोर समूह में रहना बहुत पसंद करते है ।

8#. हिंदु धर्म में भी मोर का बहुत महत्व दिया है। मोर के पंख श्री कृष्ण जी के मुकुट पर विद्यमान पाया जाता है।

9#. पुरे संसार में मोर की तीन जातियां पाई जाती हैं जिनमें से भारतीय मोर सबसे आकर्षक और सुंदर होता है। मोर तीन प्रकार के होते हैं भारतीय मोर , हरी मोर , कांगो मोर।

10#. मोर का मुख्य भोजन कीड़े-मकोड़े, फल सब्जियां , अनाज होता है। मोर शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का होता है।

मोर के बारे में रोचक तथ्य 10-15

11#. मोर का जीवनकाल लगभग 15 से 20 वर्ष का होता है। लेकिन कुछ लोगो का मानना मोर को 40 साल तक भी जीते हुए देखा है।

12#. मोर जंगल का बहुत ही सुंदर , चौकन्ना , शर्मीला और चतुर पक्षी है।

13#. क्या आप जानते है मोरनी प्रत्येक साल में दो बार अंडे देती है जिनकी संख्या छ: से आठ होती है ।

14#. मोर की आँखों की देखने की क्षमता बहुत अधिक होती है ये अंदरे में बारीकी से देख सकते है ।

15#. कहा जाता है कि मोर से प्रभावित होकर शाहजहाँ ने मयूरासन बनवाया था। मोर का नाम फारसी में ताउस होने की वजह से शाहजहाँ ने अपने सिंहासन का नाम तख्त ए ताऊस रखा था।

Similar Posts