|

ऑक्सीजन के बारे में 18 रोचक जानकारी | Oxygen facts in hindi

 

oxygen facts in hindi

ऑक्सीजन के बारे में रोचक जानकारी | Oxygen facts in hindi

1. ऑक्सीजन (Oxygen) स्वादहीन तथा गन्धरहित गैस है। इसकी खोज जे॰ प्रीस्टले और सी॰डब्ल्यू॰ शेले ने की ।

2. यह एक रासायनिक तत्त्वहै इसे कार्ल शीले ने पोटैशियम नाइट्रेट को गर्म करके आक्सीजन गैस तैयार किया थालेकिन यह कार्य 1777 ई॰ में प्रकाशित हुआ था।

3. ऑक्सीजन धरती का तीसरा सबसे ज्यादा पाए जाने वाला रासायनिक तत्वहैपहले नंबर पर हाइड्रोजनहै और दूसरे नंबर पर हीलियम है।

4. क्या आपको पता है की हमारे शरीर की 90% एनर्जी ऑक्सीजन के कारण से आती है भोजन और पानी से हमे केवल 10% ऊर्जामिलती है।

5. केकड़ी के खून का रंग साफ होता है, लेकिन ऑक्सीजन के संपर्क में आते हीइसका रंग नीला हो जाता है।

6. एक मनुष्य के खून में ऑक्सीजन का स्तर 12 -14 किलोपास्कल तक रहता है।

7. मनुष्य जन्म से लेकर जवान होने तक प्रति मिनट सांस लेने की संख्या 66% कम हो जाती है ।

8. क्या आपको पता है की चूने में ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को मिलाने पर यह बहुत तेज रोशनी पैदा करता हैसिनेमाघरों में किसी एक जगह पर लाइट मारने के लिए इसका हीप्रयोग किया जाता था।

9. दुनिया में सबसे अच्छी हवा वाला देश “ESTONIA” हैऔर सबसे खराब हवा वाला देश “मंगोलिया ” है ।

10. ऑक्सीजन को आवर्त सारणी का आठवां तत्व माना जाता है जिसे आवर्त सारणी के उपवर्ग 6A (16) में रखा गया है ।

 

11-18 facts about oxygen in hindi

 

11.ऑक्सीजन का हिंदी नाम “जारक” है जिसका चिन्ह (जा) हैपेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं।

13. भारत में पूजा जाने वाला पीपल का पेड़ हमें 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है यह ऑक्सीजन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है।

14. क्या आपको मालूम है कि फेफड़ो की क्षमता जीवन के 10 साल बाद 5% घट जाती है जिससे हमारे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और ,कैंसर आदि जैसे रोग उत्पन्न हो जाते हैं।

15. ऑक्सीजन का घनत्व 1.4290 ग्राम प्रति लीटर है ।

16.आपको बता दे की हवाई जहाजों में जो आपत्कालीन ऑक्सीजन मास्क दिया जाता है उससे आज तक एक भी जीवन नहीं बच पाया है।

17. अगर 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो दिन में भी अंधेरा छा जाएगा और हमारे पैरों तले की जमीन खिसककर 10 से 15 किलोमीटर निचे चली जाएगी

18. ऑक्सीजन का प्रतीक चिन्ह O 1/52, 2/52,2/p 4 होता है।

Related Facts –

 

Similar Posts