नोकिआ के 12 रोचक तथ्य | Nokia Facts In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Factguide.net ब्लॉग पर इस पोस्ट में हम आपको नोकिआ के बारे में रोचक तथ्य Nokia Facts in hindi बताने वाले हैं नोकिआ मोबाइल कंपनी के बारे में आपने जरूर सुना होगा यह एक काफी मशहूर मोबाइल कंपनी है ।

हम आपको नोकिआ मोबाइल से जुड़े रोचक तथ्य बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा और अगर आप नोकिया के Mobile उपयोग करता है तो आपको यह Nokia facts in hindi जरूर जानने चाहिए ।

nokia facts in hindi

1#. नोकिया कंपनी की स्थापना 18 सो 65 में हुई थी जो आज 165 देशों से अधिक फैली हुई है ।

2#. क्या आपको पता है नोकिया किस देश की कंपनी है ये फिनलैंड के बहूअंतरराष्ट्रीय संचार कंपनी है।

3#. नोकिया कंपनी के सीईओ राजीव सुरी रह चुके हैं जो कि एक भारतीय नागरिक है ।

4#. आपको जानकर हैरानी होगी नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट ने इतिहास की सबसे बड़ी डील करी थी जिसका अमाउंट 7.2 अरब डॉलर था ।

5#. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि नोकिआ मोबाइल कंपनी ने जितने भी पहले मोबाइल मॉडल निकाले थे उनमें से किसी भी मॉडल का नाम में 4 इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि यह इसे अशुभ मानते हैं ।

6#. इस मोबाइल कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल नोकिया 1100 था जो दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाले फोनों में एक था  ।

7#. क्या आप जानते हैं नोकिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है नोकिया का सबसे महंगा मोबाइल Nokia 9 PureView है  ।

8#. Nokia 808 PureView दुनिया का ऐसा पहला फ़ोन है जिसमे आपको 41 MP का सेंसर मिलता है और 5 कैमरा है  ।

9#. और ये फ़ोन दुनिया का एकमात्र ऐसा मोबाइल phone है जो 240 MP की photos Shut कर सकता है  ।

10#. जब एंड्राइड लांच हुआ तब नोकिया कंपनी ने इसे नहीं अपनाया जिसका नोकिया कंपनी को 80% से अधिक घाटा हुआ था ।

11#. साल 2018 19 में नोकिया ने एंड्राइड को अपना लिया है ।

12#. 2020 में अभी तक नोकिया ने अपना कोई भी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं करा है  ।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको नोकिया के बारे में रोचक तथ्य पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह Nokia Facts in hindi पसंद आई हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर आप नोकिया के उपयोग करता है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं।

रोचक बाते :- 

Similar Posts