फेफड़ो के बारे में 21 रोचक बाते | Lungs facts in hindi

lungs facts in hindi

फेफड़ो के बारे में रोचक बाते | Lungs facts in hindi

1. मानव शरीर में दो फेफड़े होते हैं दाएं तथा  बाएं और स्थित  होते है दाएं फेफड़ा बाएं फेफड़े से थोड़ा बड़ा और  भारी होता है।

2. दाएं फेफड़े में तीन भाग होते है  जबकि बाएं फेफड़े में दो भाग  होते हैं।

3. इनका रंग लाल होता है और इनकी रचना स्पांप के समान होती है  ।

4. प्रत्येक फेफडा एक झील्ली द्वारा गिरा रहता है जिससे फ्लूरल मेंब्रेन कहा जाता है।

5. दोनों फेफड़ों का वजन 650 ग्राम होता है।

6.  फेफड़ें सांस द्वारा ली गई वायु  कार्बन डाईआक्साइड को शुद्ध कर आॅक्सीजन  के रूप में शरीर के  अंगों तक पहुंचाते हैं।

7. हमारे  फेफड़ों में 300 से लेकर 500 छोटे छोटे  एल्वीओली होते हैं एल्वीओली फेफडों में छोटी छोटी हवा की थैलियां कोशिओं के रूप में होती हैं जोकि आॅक्सीजन को छानकर कार्बन डाईआॅक्सीइड अलग करती हैं।

8.  फेफडे़ रीढ़ की हड्डी  और छाती की हड्डी से जुडे़ होते हैं ये प्रति साल लगभग 9.5 टन आॅक्सीजन लेते हैं।

9.  क्या आप जानते है की, एक व्यस्क व्यक्ति के फेफड़ों का वजन लगभग 1.3 किलोग्राम (2.9 पाउंड) तक होता है।

10. फेफड़ों के स्मन्धित  रोगों को Pulmonology ( पुल्मोनोलाॅजी) कहा जाता है।

Facts About Lungs Facts In Hindi 11-20

11. यह वक्ष गुहा में स्थित होता है  इसमें रक्त का शुद्धीकरण होता है  प्रत्येक फेफड़ा में एक फुफ्फुसीय धमनीहृदय से अशुद्ध रक्त लाती है और  फेफड़े में रक्त का शुद्धीकरण होता है।

12.  फेफड़े में रुधिर कोशिका का जाल बिछा रहता है यहां पर O2 रुधिर में चली जाती है और CO2 बाहर आ जाती है ।

13.  दोनों फेफड़ों  में उपस्थित वायु नलिकाओं की  कुल लंबाई 2,400 किलोमीटर होती है।

14. क्या आप जानते थे की,  हमारे फेफड़े हर दिन 20 लाख लीटर हवा को फिल्टर करते हैं ।

15. दोनों फेफड़ों के मध्य चलने  वाली वायुमार्ग की लम्बाई लगभग 1500 मील (2400 किमी) तक होती है।

16. फेफड़ें प्रति साल लगभग 9.5 टन आॅक्सीजन लेते हैं।

17. धूम्रपान ,शराब और  गैस दुर्गंध फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण होता है ।

18. अस्थमा रोग फेफड़ों को प्रभावित करता है अस्थमा के दौरान वायुमार्ग संक्रमित होकर संकीर्ण हो जाते है जिससे सांस लेने में प्रॉब्लम होती है।

19.  क्या आपको पता है की ,आराम मुद्रा में व्यक्ति लगभग 12-20 बार प्रति मिनट सांस लेता है।

20. मनुष्य एक फेफड़ें के बिना भी जीवित रह सकता है। संसार में कई लोग 1 ही फेफड़े के साथ जी रहे हैं।

Lungs information in hindi

21. डायफ्राम फेफड़ों को सांस लेने और सांस छोड़ने में मद्द करता है यह फेफड़ों के नीचे गुम्बद की तरह मांसपेसियों का बना होता है।

Related Facts –

Similar Posts