कीबोर्ड के बारे में रोचक बाते | Keyword Facts in Hindi

keyword facts in hindi

कीबोर्ड के बारे में रोचक बाते | Keyword Facts in Hindi

1. Keyboard को हिंदी में  कुंजीपटल कहा जाता है  इसकी सहायता से हम कम्प्यूटर को निर्देश देते है इसका  मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है ।

2.  क्या आपको जानते है की कीबोर्ड  में 104 बटन होते हैं,  जिसका प्रोयोग स्क्रीन पर सूचना पहुंचने के लिए किया जाता है  इसको  स्टैण्डर्ड कीबोर्ड भी  कहते है।

3. कीबोर्ड  को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए PS/2 और USB (Universal Serial Bus) पोर्ट का प्रयोग किया जाता है।

4. कीबोर्ड का आविष्कार 1868 में  क्रिस्टोफर लैथम शोलेज ने किया था वह एक  अमरीकी आविष्कार थे।

5.   कीबोर्ड में तीन तरह की Indicator light (संकेतक) होती है Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock  जब कीबोर्ड  में पहली लाइट जलती है  तो इसका मतलब होता है कि Numeric Keypad चालु है  और यदि ये बंद हो तो इसका मतलब होता  है कि Numeric Keypad बंद है ।

6. कीबोर्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं Normal Keyboard, Wireless Keyboard, Ergonomic कीबोर्ड

7. कीबोर्ड में निम्न प्रकार की “कीज” होती है  जैसे टाइपराइटर कीज ,फंक्शन कीज, कर्सर कंट्रोल कीज ,मोडीफायर ,टॉगल कीज ,स्‍पेशल कीज आदि।

8. कीबोर्ड के सबसे ऊपरी भाग में एक लाइन में एफ-1 से लेकर एफ-12 संख्या तक रहती है जिसे फंक्शन कीज (Function Keys) कहा जाता है।

9. यह  एक इनपुट डिवाइस है  जिसमे सामान्यत 106–110 कुंजियां होती है ।

10.  कीबोर्ड  की सबसे लंबी कुंजी  Space Bar  है जो सबसे ज्यादा  इस्तेमाल की जाती है।

11.  सबसे अधिक इस्तमाल टाइपिंग कीबोर्ड  का होता है इसमें दो  में दोनो तरह की किज (Alphabet और Numbers) शामिल होती है,  जिसे  Alphanumeric keys कहा जाता है टाइपिंग किज में सभी तरह के symbols और  punctuation marks भी शामिल होते है।

12. कीबोर्ड तीन प्रकार के होते हैं साधारण ,तार रहित , और अरगानोमिक कीबोर्ड  साधारण कीबोर्ड में 108 किज होती है जिसे सीपीयू से जोड़ा जाता है।

13. कीबोर्ड के CTRL+S  प्रेस करने से किसी भी डॉक्यूमेंट को सेव किया जा सकता है यदि कोई भी  एप्लीकेशन को बंद करना हो तो इसके लिए ALT+F4 का उपयोग किया जाता है।

14. कंट्रोल किज का  इस्तमाल Keyboard Shortcuts में किया जाता है।

15.  एक  कीबोर्ड  में 26 (Alphabetic keys) होते है । जिसका प्रोयोंग लेखन कार्य के रूप किया जाता है ।

16. CTRL+P डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना।

Ctrl+M पैराग्राफ के बाद खाली स्थान छोड़कर अगला पैराग्राफ प्रारंभ करना।

Ctrl+v पेस्ट करना ।

Ctrl+ x किसी शब्द को काटना ।

Ctrl+c  सेलेक्ट  करना आदि कीबोर्ड के key से क्या जाता है।

17.  हिन्दी में  टाइपिंग ,नॉन-यूनिकोड

यूनिकोड, खूबियाँ कमियाँ,टच टाइपिंग

साइट टाइपिंग आदि निम्न प्रकार की होती है ।

 

Related Facts –

Similar Posts