| | |

इंस्टाग्राम के बारे में रोचक तथ्य Instagram Facts In Hindi

20 Instagram Facts in hindi इंस्टाग्राम के रोचक तथ्य :- दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Social Networking Popular Website Instagram की इस पोस्ट में उन रोचक तथ्य के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आपसे कभी जिक्र ही नहीं हुआ है तो अगर आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है तो इन बातों का आपको पता होना चाहिए

जैसे कि आपको पता होगा इंस्टाग्राम एक अमेरिकन फोटो एंड वीडियो Sharing सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है इसे Kevin Systrom और Mike Krieger ने अक्टूबर 2010 में लॉन्च करा था और केविन ने 2012 में इंस्टाग्राम को Facebook को 1 बिलियन डॉलर में बेच दिया था लेकिन उसके पश्चात 2018 तक केविन Instagram के SEO रहे थे लेकिन 2018 के बाद केविन ने Insta से पूरी तरह Resign कर दिया है

instagram facts in hindi

अब इंस्टाग्राम को फेसबुक ही हैंडल करता है आज यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट इतना पॉपुलर है कि दुनिया के 80% लोगो के इंस्टा पर अकाउंट है

दोस्तों इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम के रोचक तथ्य Instagram Facts in hindi बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको शायद पता नहीं होगा तो जानते है इंस्टाग्राम से जुड़ी बेहद रोचक कर देने वाली 30 बातें interesting instagam facts.

Read Also – Instagram reels kya hai 

30 Instagram Interesting Facts in Hindi इंस्टाग्राम के रोचक तथ्य

चलिए जानते है हैं इंस्टाग्राम के रोचक तथ्य Instagram Facts in hindi हैरान कर देने वाली जानकारी के बारे में हिंदी में

1. इंस्टाग्राम को बनाने वाले व्यक्ति के नाम Kevin Systrom और Mike Krieger है इन्होंने 5 मार्च 2010 इस वेबसाइट को लांच करा था

2. क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम पर हर दिन 70 million फोटो शेयर किए जाते हैं और अभी ताकि इंस्टा पर 30 Billion से जायदा फोटो Upload हो चुके है

3. दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी इंस्टाग्राम पर सबसे बड़ा अकाउंट इंस्टाग्राम का ही है जिसके 320 मिलीयन फॉलोअर्स है

4. इंस्टाग्राम पर दूसरे नंबर पर दुनिया की सबसे बड़े फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के 191 मिलीयन फॉलोअर्स है

5. क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर कौन है इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर है

6. फेसबुक ने इंस्टाग्राम पर काफी पोटेंशियल देखा ,अप्रैल 2012 में इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 1 billion-dollar में खरीद लिया था और वर्तमान में Facboook इसका का मालिक है

7. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम को प्ले स्टोर में अप्रैल 2012 को रिलीज करा गया था

8. क्या आपको पता है इंस्टाग्राम के कितने यूजर है तो मैं आपको बता दूं इंस्टाग्राम के 700 मिलीयन यूजर है जिसमें से 250 मिलियन यूजर रोज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है

9. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल करे जाने वाले हैं हैशटैग का नाम है #Love

10. इंस्टाग्राम पर में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के अकाउंट है

Interesting Facts About instagram in hindi 10-20

11 .संयुक्त राज्य अमेरिका से इंस्टाग्राम के केवल 30% इंस्टाग्राम यूजर है

12. क्या आप जानते है Instagram पर सबसे ज्यादा लाइक की गई फोटो किसकी है इंस्टा पर एक अंडे(Egg) फोटो ने फिलहाल ही में इंटरनेट में तहलका मचा दिया गया था। अभी तक इस फोटो पर 53 Millions Likes हो चुके है

13. जायदातर Instagram Use करने वालों लोगो की औसत आयु 18 से 29 वर्ष के बीच ही है।

14. Instagram का सबसे पसंद करे जाना वाला Feature फोटो या वीडियो शेयर करना नहीं बल्कि Stories Upload करना है, Instagram पर फोटो से ज्यादा Stories शेयर की जाती है।

15. क्या आपको पता है इंस्टाग्राम शब्दों नामों को मिलकर बना है INSTATE CAMERA And TELEGRAM। इसमें insta और gram को निकालकर एक अलग शब्द Instagram बनाया

16. क्या आप जानते है जिस दिन Insta पर Videos Uploading का Feature लॉन्च करा उसी दिन करीब 5 मिलीयन से जायदा Videos upload हो गए थे

17. सबसे पहले Insta Play Store पर नहीं बल्कि iStore पर Launch करा गया था

18. आप जानते हैं हाल ही में अक्टूबर 2019 में इंस्टापर Dark Mode का Features Update कर करा है

19. Instagram पर आज तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Emoji, HEART की Emoji है।

20. दुनिया के सबसे ज्यादा celebrity में Instagram followers Ronaldo दूसरे नंबर पे Selena Gomez के हैं ।

दोस्तों इंस्टाग्राम एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट है इस पर सभी लोग अपने Photo Videos Clips शेयर करते हैं और हमने अपने एक पिछले पोस्ट में फेसबुक के रोचक तथ्य Instagram facts in hindi के बारे में बताया उसे भी जरूर पढ़ें

आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम के रोचक तथ्य Instagram interesting facts in hindi या इंस्टाग्राम के बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

रोचक तथ्य :-

Similar Posts