INS Viraat Facts In Hindi – आईएनएस विराट से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में 

आज हम आपको देश की उस युद्धपोत के बारे में बताने जा रहे है । जिसे जान कर हर भारतीय को गर्व होगा आइये जानते है। आईएनएस विराट  (INS Virat )से जुड़े रोचक तथ्य।

INS Viraat Facts In Hindi

1.आईएनएस विराट के निर्माण का कार्य 1944 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुआ था।

2 . तब इसका नाम एचएम्एस हर्मिस ( HMS Harmis) था।

3. 1953 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की पत्नी लेडी क्लमेंटिन के हाथों युद्धपोत का जलावतरण हुआ

4. 1959 में इसे ब्रिटिश नौसेना में शामिल किया गया ।

5. 27 साल की सेवा के बाद भारत ने 465 मिलियन अमेरकी डॉलर में एचएमएस को ब्रिटेन से खरीदा और विराट नाम दिया।

6. इसे भारतीय नैसेना में सिर्फ पांच साल तक इस्तेमाल करने की योजना थी।

7. लेकिन विराट 30 साल तक साथ निभाकर रिटायर हुआ है।

8. विराट ने नेवी में 5.88 लाख नॉटिकल मील का फासला 2250 दिन में तय किया ।

9. नौसेना में विराट को ग्रैंड ओल्ड लेडी के नाम से बुलाया जाता है।

10. यह दुनिया का पहला एयर कंडीशन विमानवाहक पोत है।

11. सी हैरियर लड़ाकू विमान के अलावा विराट में सबमरीन हेलीकॉप्टर सीकिंग एमके 42बी और सीकिंग एमके42सी उड़ान भरते थे।

12. 24000 टन वजनी आईएनएस विराट का घोष वाक्य है। जलमेव यस्य, बलमेव तस्य

13. 227 मीटर लंबाई है विराट की ।

14. 43 अधिकारियो समेत 1350 नौसैनिक आईएनएस विराट में एक बार में काम करते थे । इसे कमांड करने वाले कई अधिकारी नौसेना प्रमुख भी बने।

15. 27 बार धरती का चक्कर लगाने के बराबर दुरी तय की आईएनएस विराट ने समुद्र में।

16. 1999 के ऑपरेशन विजय ( कारगिल युद्ध )और 1989 के ऑपरेशन ज्यूपिटर ( श्री लंका में भारतीय शांति सेना भेजे जाने का अभियान ) के दौरान विराट ने भी भूमिका निभायी।

17. 23 जुलाई 2016 को आखिरी बार विराट अपने सफर पर मुम्बई से कोच्ची तक के लिए रवाना हुआ ।

18. अक्टूबर 2016 में विराट की तीन नौकाओं से खिंच कर मुम्बई तक लाया गया।

आईएनएस विराट को लग्जरी होटल में बदलने की भी योजना है। प्रस्ताव के मुताबिक ,विशाखापट्टनम में इसे पांच सितारा सुविधाओं वाले होटल में बदला जायेगा।

NOTE: यदि आपको INS Viraat के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे। 

Similar Posts