मेंढक के बारे में 20 रोचक तथ्य | Frog Facts In Hindi

frog facts in hindi

मेंढक के बारे में रोचक तथ्य | Frog Facts In Hindi

1#. मेंढक  एक ऐसा जीव है जो पानी में एंव धरती दोनों पर जीवित रह सकता है इसलिए इसे  उभयचर वर्ग का जंतु कहते है ।

2#. शीतकाल के मौसम में मेंढक ठंडक से बचने के लिए पोखर आदि की निचली सतह की मिट्टी के लगभग दो फुट की गहराई तक खोदकर उसी में पड़ा रहता है।

3#. मेंढक के लंबी खुद मारने के लिए माहिर होते  है क्योकि पिछले दो पैर अगले पैरों से बड़े होतें हैं। जिसके कारण यह लम्बी उछाल माँर लेते है।

4#. मेंढक के अगले पैरों में चार-चार तथा पिछले पैरों में पाँच-पाँच झिल्लीदार उँगलिया होतीं हैं, जो इसे तैरने में सहायता करती हैं।

5#. पूरे विश्व में मेंढक की लगभग 4000 से अधिक प्रजातियों की खोज हो चुकी है ।

6#. हैरान करने वाली बात यह है कि मेंढक भोजन चलाते नहीं बल्कि निगल लेते हैं ।

7#. एक स्वस्थ मेंढक का जीवन काल 10 से 12 वर्ष का होता है ।

8#. सांप एवं अन्य पक्षियों की तरह मेंढक भी अपने बच्चे को अंडे के द्वारा ही जन्म देते हैं।

9#. हैरान करने वाली बात यह है जो मेंढक बड़े आकार के होते हैं वह अपने से छोटे आकार के मेंढक का शिकार करते हैं।

10#. कुछ प्रकार की प्रजातियां के मेंढक के सिर में दो सिंह भी होते हैं और उनकी त्वचा बिल्कुल खुरदरी होती है ।

11#. दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक 32 सेंटीमीटर लंबा तथा साडे 3 किलो वजन तक का पाया गया है।

12#. मेंढक एक ऐसी प्रजाति एवं जीव है जो दुनिया के हर भागों में पाया जाता है।

13#. मेंढक अपने शरीर के आकार से कम से कम 10  गुना ज्यादा छलांग लगाने में सक्षम होते है ।

14#. मेंढक बिना पानी पिए कम एक महीना तक घर रह सकता है क्योंकि यह पानी की कमी को अपनी त्वचा से पूरा कर सकता है।

15#. एक ब्राइडल नस्ल का मेंढक होता है जो 7 फुट सांप को निगल  सकता है यह मात्र दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है ।

16#. ठंड के मौसम में मेंढक कई महीनों तक बिना खाए पिए जमीन के अंदर चुप कर रहते हैं ।

17#. मेंढक खासतौर पर अपने समूह में रहना पसंद करते हैं ।

18#. मेढ़क एक ऐसा जीव है जो सोते समय भी अपनी आँखे खुली रखता है ।

19#. मेंढक आगे, बग़ल में और ऊपर एक ही समय में देख सकते हैं। क्योकि मेंढक की आंखे 80% शरीर के बाहर होती है ।

20#. पानी पीने के बजाये पानी को अपने शरीर की त्वचा के अंदर सोक लेता है ।

रोचक तथ्य – 

Similar Posts