फ्रांस के बारे में 25 रोचक तथ्य | France Facts in hindi

France facts in hindi :- पूरी दुनिया के 8.6% प्रतिशत पर बसा दुनिया का सबसे खूबसूरत और अधिक आबादी वाला देश फ्रांस से जुड़े रोचक तथ्य और अनसुने राज जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है।

तो इस पोस्ट में हम आपको पूरी दुनिया में 26 से अधिक देशों पर राज करने वाला देश फ्रांस के रोचक तथ्य बताने वाले हैं जिनको जानकर आप चौक जायेंगे तो चलिए जानते है फ्रांस के बारे में रोचक तथ्य france amazing facts in hindi.

france facts in hindi

France Facts in hindi | फ्रांस के बारे में रोचक तथ्य

1#. फ्रांस पश्चिम यूरोप में स्थित एक देश है फ्रांस की राजधानी पेरिस है  किन्तु इसका कुछ भूभाग संसार के अन्य भागों में भी हैं ।

2#. क्षेत्रफल की दृष्टि से फ्रांस यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश है ।

3#. फ्रांस देश का कुल क्षेत्रफल 640,679 km2 है और यहां की जनसंख्या 2020 जनगणना के अनुसार 67,081,000 है ।

4#. 2015 में फ्रांस देश में दूसरे देश से 8 करोड़ से अधिक लोग घूमने आए थे और तभी से ये देश world’s leading tourist attraction बन गया ।

5#. न्यूयॉर्क के स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी को कौन नहीं जानता है इसे फ्रांस ने अमेरिका के लोगों को दान में दिया था लेकिन वैसा ही स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी फ्रांस में भी उपलब्ध है ।

6#. फ्रांस की प्रसिद्ध एफिल टावर से एक प्रोफेशनल फ्रेंच रइटर को एफिल टावर से इतनी नफरत थी कि वह उसको नीचे बैठ कर अपना भोजन किया करता था ताकि वह उसे ऊपर से ना देख सके ।

7#. चीन देश की तरह फ्रांस में भी हर जानवर और जीव के हर हिस्से यानी सभी भागों को बड़ी शिद्दत से खाया जाता है।

8#. आपको जानकर हैरानी होगी फ्रांस में 47 सौ से अधिक प्रकार के पनीर बनाए जाते हैं यही कारण है पुरे यूरोप में आपको कि यहां के लोग ही अधिक मोटे देखने को मिलते है ।

9#. फ्रांस में शराब को लगभग 2000 साल पहले से बनाया जाता है ।

10#. फ्रांस के रेलवे स्टेशन पर आप अपनी प्रेमिका के साथ चुंबन चाटी नहीं कर सकते हैं अगर आप इस स्थिति में पकड़े जाते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना भरना पड़ता है।

11-20 France interesting facts in hindi |-

11#. दोस्त फ्रांस की सबसे हैरान कर देने वाली बात यहां हर 5 आदमी में से एक आदमी डिप्रेशन का शिकार है तभी इस देश को उदास देश के सूची में सबसे पहले गिना जाता है।

12#. दोस्तों आप इस देश शैतान का नाम ले लो लेकिन भगवान का नहीं क्योकि एक सर्वे के मुताबिक यहां 44% लोग नास्तिक है।

13#. यहां किसी भी व्यक्ति का नाम नेपोलियन रखना एक गुनाह है क्योंकि नेपोलियन ने फ्रांस में अपना साम्राज्य स्थापित किया था ।

14#. फ्रांस की सबसे खास बात यह है कि यहां होटल का बचा हुआ खाना फेंकना बिल्कुल इल्लीगल है ।

15#. क्या आपको पता है कि अप्रैल फूल की शुरुआत भी फ्रांस देश से हुई है ।

16#. दोस्तों कंडोम शब्द से आप भली-भांति परिचित होंगे पर क्या आप जानते हैं कंडोम नाम का एक में एक शहर है ।

17#. फ्रांस देश दुनिया के खूबसूरत देशों में से एक है वही यहां की लड़कियां भी दुनिया के सभी देशों से अधिक खूबसूरत है ।

18#. वर्ष 2019 में फ्रांस में 8 करोड़ 70 लाख यात्री घूमने आए थे जिससे फ्रांस ने अपना 10% जीडीपी पूरा किया था ।

19#. दोस्तों आप जानकर हैरान हो सकते हैं फ्रांस में औरत मरे हुए आदमी से और आदमी मरे हुए औरत से भी शादी करता है ।

20#. सन 2012 से पहले फ्रांस देश में ट्राउजर लड़कियों को ट्राउजर जींस और शॉर्ट्स पहनने पर पाबंदी थी ।

21-25 France Amazing facts in hindi |-

21#. फ्रांस के 19 वा लुइस बादशाह को सबसे कम हुकूमत वाला बादशाह माना जाता है क्योंकि इसने सिर्फ 20 मिनट के लिए बादशाह का ताज पहना था और उसे आज तक हिस्ट्री में किंग ऑफ 20 मिनट कहा जाता है ।

22#. क्या आप जानते हैं गाड़ियों के नंबर प्लेट्स फ्रांस देश नहीं चालू की थी।

23#. फ्रांस एक ऐसा देश है जहां मैथ फिजिक्स केमिस्ट्री और अन्य सब्जेक्ट के साथ-साथ एक सेक्स चैप्टर भी पढ़ाया जाता है जिससे आगे चलकर लड़की या लड़के को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े  ।

24#. सन 2012 से पहले फ्रांस देश में ट्राउजर लड़कियों को ट्राउजर जींस और शॉर्ट्स पहनने पर पाबंदी थी  ।

25#. फ्रांस में किसी भी अपराधी के हाथों में हथकड़ी के फोटो न्यूज़ पेपर प्रिंट मीडिया और न्यूज़ में नहीं छापा जाता है ।

फ्रांस के बारे में रोचक तथ्य जानकारी France Facts in hindi एक छोटे पेज में साझा करना मुश्किल है लेकिन हमने इस लेख में आपको कुछ फ्रांस के अनसुने राज और रोचक बातें बताइए जिसको जानकर और हर कोई आश्चर्यचकित हो सकता है  ।

उम्मीद करते हैं आपको फ्रांस के रोचक तथ्य france amazing facts in hindi पोस्ट जरूर पसंद आई होगी तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें ।

रोचक तथ्य इन हिंदी :- 

 

Similar Posts