|

फुटबॉल के बारे में रोचक बाते | Football facts in hindi

Football facts in hindi

फुटबॉल के बारे में रोचक बाते | Football facts in hindi

1. फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में  हुआ 1857 में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबॉल क्लब शेफील्ड क्लब का गठन किया गया था।
2.  उत्तराखंड का राज्य खेल  2011 में फुटबॉल को घोषित किया है।
3. भारत में फुटबॉल अंग्रेजो के द्वारा लाया गया है और भारत का पहला फुटबॉल क्लब डलहौजी क्लब था।
4.  इसकी स्थापना 21 मई 1904  को पेरिस फ्रांस में की गई थी लेकिन वर्तमान में इसका मुख्यालय ज्यूरिक स्विजरलैंड में है ।
5. फीफा द्वारा आयोजित विश्व कप फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है पहला विश्वकप  1930 उरूग्वे   में आयोजित किया गया था ।
6. इसकी मैदान की लंबाई 91 से 120 मीटर और चौड़ाई 45 से 91 मीटर होती है ।
7. इसके  गेंद का वजन 396 से 453 ग्राम होता है।
8. इसको पुल बैंक ,ऑफ बैंक, स्ट्राइकर, सेंटर ,पेनाल्टी  आदि नामों से जाना जाता है ।
9. 1950 के विश्वकप में भारतीय टीम को इस वजह से निकाल दिया गया था  क्योंकि खिलाडियों के पास जूते नहीं थे।
10.  क्या आप जानते हो की, दुनियाभर की 80% से ज्यादा फुटबॉल सिर्फ पाकिस्तान में बनती हैं। यहां पर हैंडमेड फुटबॉल बनाई जाती हैं।

Facts about football in hindi 11-21

11.  फुटबॉल को अमेरिका और कनाडा में सॉकर कहा जाता है जबकि दुनियाभर में इसे फुटबॉल कहते हैं।
12. चांद पर क़दम रखने वाले पहले इंसान नील आर्मस्ट्रांग अपने साथ फुटबॉल लेकर जाना चाहते थे, लेकिन NASA ने इसकी अनुमति नहीं दी।
13.  फुटबॉल मैच का पहला लाइव कवरेज़ टेलीविज़न पर 1937 में दिखाया गया था।
14.  क्या आप जानते हो की, फुटबॉल वर्ल्डकप को 1 बिलियन यानी 100 करोड़ से भी ज्यादा फैन्स टीवी पर देखते हैं।
15. विश्व युद्ध 2 के समय होने वले बहुत से फुटबॉल मैच को ‘द डेथ मैच’ का नाम दिया गया था। इसे जर्मनी कंट्रोल करता था।
16. क्रिस्टीयाने रोनाल्डो मैच के हर मिनट में गोल करने वाले पहले प्लेयर हैं।
17. फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है फुटबॉल को पहले एसोशिएशन फुटबॉल के नाम से जाना जाता था ।
18. टीवी पर प्रसारित होने वाला पहला फुटबॉल मैच 1937 में आर्सेनल और आर्सेनल रिजर्व के बीच होने वाला फ्रैंडली मैच था।
19. 2002 वर्ल्ड कप में ओलिवर कान गोल्डन बॉल जीतने वाले पहले और एकमात्र गोलकीपर हैं।
20. फुटबॉल के इतिहास में सबसे जल्दी रेड कार्ड मिलने का रिकार्ड ली टोड के नाम है. उन्हें मैच शुरू होने के 2 सेकेंड का भीतर ही रेड कार्ड मिल गया था।
21. आपको बता दे की, 2 मई 1964 को रेफरी के एक फैसले के बाद दंगा शुरू हो गया था. इसमें 300 से भी  ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
Related Facts –

 

Similar Posts