डायनासोर के बारे 20 में रोचक तथ्य | Dinosaur Facts In Hindi

 

dinosaur facts in hindi

डायनासोर के बारे में रोचक तथ्य | Dinosaur facts in hindi

1#. डायनासोर लगभग 16 करोड़ वर्ष तक पृथ्वी के सबसे प्रमुख स्थलीय कशेरुकी जीव थे। जिसका अर्थ यूनानी भाषा में बड़ी छिपकली होता है।

2#. धरती पर 23 करोड़ वर्ष पहले डायनासोर का जन्म हुआ और आज से करीब 6.5 करोड़ साल पहले आखिरी डायनासोर की मौत हुई थी।

3#. माना जाता है कि उस समय डायनासोरों की लगभग  2468 प्रजातियाँ थी इनमें से डायनासोर प्रजाति उड़ती भी थी । कुछ शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी थे।

4#. आपको जानकर हैरानी होगी डाय़नासोर दहाड़ नही सकते थे, ये सिर्फ अपने मुंह बंद करके घुरघुरा कर अन्य जीव को डराते थे।

5#. डायनासोर लगभग 20 मील प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकते थे जो की बहुत एक कमाल की दौड़ने की गति है।

6#. भारत में गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे भी डायनासोर के अवशेष मिले है ये करीब 7 करोड़ साल पुराने है।

7#. वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार डायनासोर की आयु 200 वर्ष बताई गयी है लेकिन इसका कोई उम्दा साबुत नहीं है ।

8#. “डायनासोर” शब्द को 1842 में सर रिचर्ड ओवेन ने गढ़ा था और इसके लिए उन्होंने ग्रीक शब्द δεινός (डीनोस) “भयानक, शक्तिशाली, चमत्कारिक” + σαῦρος (सॉरॉस) “छिपकली” को प्रयोग किया था।

9#. डायनासोर की समाप्ति का कारण: करीब 65 करोड़ साल पहले मेक्सिको के पास एक बड़ा उल्का पिंड पृथ्वी से टकराया था जिससे 112 मिल चौड़ा गड्ढा बन गया था इसके बाद धीरे-धीरे डायनासोर की प्रजातियां विलुप्त होने लगी थी ।

10#. जिस प्रकार सांप एवं छिपकली अपनी स्किन त्वचा thiyag करते हैं इसी प्रकार डायनासोर की अपनी त्वचा स्किन का हर वर्ष दिया करते थे।

11-15 Interesting facts about dinosaur in hindi | डायनासोर के रोचक तथ्य

11#. डायनासोर दुनियाभर में संस्कृति का एक हिस्सा बन गये हैं और लगातार इनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। दुनिया की कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबें डायनासोर पर आधारित हैं क्योकि इनकी रहसियो के साथ साथ सचाई भी है।

12#. सबसे लंबे नाम से जाने जाने वाला डायनोसोर माइक्रोप्राइसफैलोसॉरस (“छोटे मोटे सिर वाली छिपकली”) है। इसके जीवाश्म चीन में अवस्तित हैं।

13#. जो डायनासोर छोटे आकार के होते थे उनका कद चार से पांच फिट का होता था परंतु बड़े डायनासोर का आकर करीब 50 से 60 फीट के करीबन होता था ।

14#. डायनासोर के जीवाश्म  यानि कंकाल के अनुसार उसके मुँह में 50 दांत मिले है ।

15#. आज से कोई करोडो वर्ष पहले धरती पर सबसे बड़ा जीव डायनासोर ही हुवा करता था लेकिन अब इसके अवशेष ही मिलते है ।

16#. अमेरिका के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में संगृहीत डायनासोरों की दो प्रजातियों के कंकाल ये जिसे आप इमेज में देख सकते है डायनासोर कुछ इसी प्रकार के होते थे ।

daynasor facts

17#. अधिकांश डायनासोरों की लंबी पूंछ होती थी, जो उन्हें दौड़ते समय अपना संतुलन बनाए रखने में मदद करती थी कुछ डायनासोर की पूंछ 45 फीट से भी अधिक लंबी थी ।

18#. डायनासोर अंडे देने के लिए घोंसलों का निर्माण करते थे उसमें अंडे देकर वे उसकी देखभाल किया करते थे ।

19#. संग्रहालय में प्रदर्शित होने वाला सबसे बड़ा डायनासोर कंकाल ब्रायोसॉरस (Brachiosaurus) का है।

20#. डायनासोर खाने के साथ पत्थर भी निगल लेते थे कहा जाता है ये पत्थर पेट में जाकर भोजन पीसने का काम करते थे जिससे भोजन पचने में मदद मिलती थी ।

रोचक बाते – 

Similar Posts