सीआरपीएफ के बारे 17 में जानकारी | CRPF Facts In Hindi

crpf facts in hindi

सीआरपीएफ के बारे में जानकारी | CRPF Facts In Hindi

1.  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में नीमच में की गई।

2.  इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है  27 दिसंबर 1949 के बाद से  ही इसे सीआरपीएफ का जाने लगा।

3. सीआरपीएफ की एक अपनी स्पेशल फोर्स यूनिट है जिसका नाम में कोबरा स्पेशल यूनिट जिसका मतलब ( The Commando Battalion For Resoiote  Action )होता है

4.    राजस्थान के माउंट आबू में सीआरपीएफ एकेडमी स्थित है यहां पर ही  इस बल के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है

5.   यह देश का एकमात्र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जिसमें 3 महिला बटालियन है सीआरपीएफ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोसोवो , हैती, श्रीलंका में तैनात किया गया है।

6. श्रीलंका में सीआरपीएफ की दो बटालियन और महिला बटालियन की एक कंपनी भारतीय शांति सेना की हिस्सा थी।

7.   त्वरित कार्य बल सीआरपीएफ का ही  एक भाग है जिसकी स्थापना दंगों जैसी स्थितियों में निपटने  के लिए 1992 में की गई थी।

8. सीआरपीएफ की प्राथमिकी भूमिका पुलिस कार्रवाई में राज्य, संघ शासित प्रदेशों की सहायता कानून व्यवस्था और आतंकवाद विरोध में निहित है।

9. इसके संस्थापक भारतीय संसद होती है।

10.  सीआरपीएफ की चयन प्रक्रिया के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा , साक्षात्कार होता है सीआरपीएफ का हेड कॉन्स्टेबल का वेतन 25, 500 से 81,100 तक होता है।

11.  सीआरपीएफ भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है स्वतंत्रता के बाद सीआरपीएफ अधिनियम के  लागू होने के बाद यह केंद्रीय  रिजर्व पुलिस बल बन गया।

12.   कुलदीप सिंह  को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

13.  सीआरपीएफ के  एक कंपनी में 70- 80 जवान तैनात रहते हैं ।

14. सीआरपीएफ भारत की सबसे पुरानी सेंट्रल आर्क्ड पुलिस फ्रोसेस में से एक है जो मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स गवर्नमेंट इंडिया के अंतर्गत आती है।

15.  सीआरपीएफ  का आदर्श वाक्य सेवा और  निष्ठा है।

16.  सीआरपीएफ प्राकृतिक आपदा तथा विशेष परिस्थितियों के सहायक दल के रूप में कार्य करती है।

17.   सीआरपीएफ हर युद्ध में इंडियन आर्मी के साथ सहायक दल के रूप में अपनी सेवा प्रदान करती है।

Related Facts –

Similar Posts