चीटियों के बारे 11 रोचक तथ्य | Ant Facts In Hindi

ant facts in hindi

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको चीटियों से जुड़े रोचक तथ्य Ant facts in hindi बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा और यह चींटी के रोचक तथ्य जानकर आप हैरान हो सकते हैं तो बिना किसी देरी के चले जानते हैं Amazing facts about ants in hindi।

Ant facts in hindi  | चीटियों से जुड़े रोचक तथ्य 

1#. रानी चींटी बाकी चीटियों की तुलना में आकार में सबसे बड़ी होती है और केवल रानी चंडी के के पंख होते हैं ।

2#. रानी चींटी का काम हजार लाखों अंडे देना होता है और नर छींटे का शरीर नारी चींटी के मुकाबले काफी छोटा होता है ।

3#. नी चींटी की उम्र लगभग 20 साल होती है और अन्य प्रजातियों की चींटी की उम्र 60 – 70 दिन यानी 2 महीना ही होती है

4#. चीटियां अपने वजन से भी 30 गुना ज्यादा वजन उठा लेती है

5#. चीटियों के कान नहीं होते हैं लेकिन वह जमीन की हलचल से ही कंपन महसूस करती है

6#. और चीटियों हमेशा ही एक लाइन मैं ही चलती है क्योंकि चीटियों तरल पदार्थ छोड़ती है जिससे उसके पीछे वाली चींटी उसके पीछे ही रहती है

7#. चीटियां और मनुष्य ही दो ऐसी प्रजाति है जो अपना भोजन इकट्ठा करके रखते हैं

8#. क्या आप जानते है  दुनिया भर में चींटियों की 12 हजार से अधिक प्रजातियां पायी जाती हैं।

9#. चींटियों जब आपस में लड़ती हैं, तो यह आमतौर पर मृत्यु के लिए होता है।

10#. बुलेट प्रजाति की चींटियों का डंक  दुनिया में सबसे दर्दनाक होता है।

11#. आपको जानकर हैरान होगी अंटार्कटिका महाद्वीप को छोड़कर हर महाद्वीप पर चींटियाँ पाई जाती है ।

रोचक बाते –

Similar Posts